Director Message
आज वर्तमान समय मे टेक्निकल एजुकेशन की महत्ता को ध्यान में रखते हुए पटना (निजि) औधोगिक प्राछिक्षण केंद्र की स्थापना शहर पटना, ब्रहमपुर, न्यू जगनपुरा(बिहार) में किया गया है। पटना शहर में प्राइवेट स्तर पर औधोगिक प्रशिक्षण ना होने के कारण छात्र/छात्राओ को प्रवेश से वंचित रहना पड़ता था। ख़ास कर छात्राओं को व्यवसिक शिछाओ के लिए दूसरे प्रदेश में जाना पड़ता हैं। यहीं आवश्कता मुझे इस कार्य अर्थात प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना करने के लिये प्रेरित करती रही हैं, जो आपलोगो के सहयोग व स्नेह के द्वारा यह कार्य सम्पन्न हो पाया हैं। हमारा उद्देश्य यहाँ के छात्र/छात्राओं को प्रोफ़ेशनल बनाकर क्षेत्र का विकास करना है। इसमें आपका सहयोग व स्नेह हमारे लिए प्रेरणा पद होगा। आइये हम सब इस क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा को आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बने। निर्देशक डॉ रामचन्द्र साव
